नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला (IICTF) में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार भारत सरकार के राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने दिया है.
दरअसल, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला आयोजित की गई. इस मेले में हैंडलूम, फास्ट मूविंग उपभोक्ता सामान, व्यापार और विपणन के स्टॉल लगाए गए. इसका उद्द्श्ये भारत औऱ विदेशों में सहकारी व्यापार को बढ़ावा देना था. जिससे ग्रामीण और कृषि समृद्धि बढ़ सके.
मेले में छत्तीसगढ़ स्टेट हैंडलूम डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की ओर प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में प्रदेश के हैंडलूम को काफी पंसद किया गया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया.