CG MORNING NEWS: रायपुर। आज छत्तीसगढ़ का पहला और पारंपरिक पर्व ‘हरेली तिहार’ पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पूर्व सीएम के आवासों में भव्य आयोजन किये जा रहे हैं. आज सभी नेता-मंत्री से लेकर राज्य की जनता अपने कृषि यंत्रों की पूजा करेंगे गेड़ियां चढ़ेंगे.


CM हाउस में हरेली तिहार का भव्य आयोजन
रायपुर स्थित सीएम हाउस में हरेली तिहार का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. यहां कृषि यंत्रों की पूजा, गेड़ी नृत्य, सावन झूला और रामायण पाठ जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय परिवार के साथ इस आयोजन में शामिल होंगे और किसानों की समृद्धि के लिए पूजा करेंगे.
पूर्व सीएम के निवास पर भी हरेली का उत्सव
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर भी हर साल की तरह हरेली तिहार पारंपरिक अंदाज में मनाया जाएगा.
यहाँ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटेंगे. पारंपरिक गीत, नृत्य और गेड़ी पर चढ़कर उत्सव मनाया जाएगा.
नवा रायपुर में डिप्टी सीएम करेंगे कृषि यंत्रों की पूजा
उपमुख्यमंत्री अरुण साव सुबह 10 बजे नवा रायपुर के शासकीय आवास में हरेली पर्व मनाएंगे.
वे कृषि उपकरणों की पूजा कर किसानों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे.
प्रकृति का त्यौहार है ‘हरेली’
‘हरेली’ का अर्थ प्रकृति के चारों तरफ हरियाली से है. किसान खेतों में जुताई, बोआई, रोपाई, बियासी के कार्य पूर्ण करके इस त्योहार को मनाते हैं. हरेली त्योहार की जड़ें छत्तीसगढ़ की समृद्ध कृषि विरासत में है. जहां इसे लंबे समय से कृषि देवताओं के प्रति सम्मान के रूप मे मनाया जाता है. आज त्योहार के दिन घर में गुड का चीला बनाया जाता है. कृषि औजारों को धोकर धूप दीप से पुजा के बाद नारियल गुड का चीला भोग लगाया जाता है. गांव के ठाकुर देव की पूजा अर्चना कर नारियल अर्पण किया जाता है. इस त्योहार को छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर ग्रामीण धूम धाम से मनाते हैं. छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के साथ गेड़ी चढने की परंपरा अभिन्न रूप से जुड़ी हुई है. ग्रामीण गेड़ी का निर्माण करते हैं और बच्चों से बड़े सभी गेड़ी का जमकर आनंद लेते हैं.
प्रदेशभर में सुबह से ही किसान अपने खेतों में लगे फसलों की पूजा अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं. धान सहित दलहन तिलहन की बोवाई के बाद अच्छी फसल के लिए किसान अपने खेतों में महुआ के डंगाल को लगा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ा मौका – CM-IT फेलोशिप एम.टेक प्रोग्राम
राज्य सरकार ने युवाओं के लिए एक शानदार अवसर शुरू किया है. CM-IT फेलोशिप के तहत एम.टेक प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई तक जारी रहेगी. इसके लिए GATE पास 30 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है.
राजधानी में आज
हरेली तिहार
कृष्ण मित्र फाउंडेशन द्वारा हरेली तिहार पर बालिकाओं व महिलाओं के लिए विविध पारंपरिक स्पर्धाएं, सरजूबांधा गार्डन टिकरापारा में दोपहर 2 बजे से.
शहर जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा तेलीबांधा तालाब के समीप हरेली तिहार का आयोजन, दोपहर 1 बजे से.
शनिदेव प्रकट्योत्सव
शनिदेव प्रकट्योत्सव पर्व पर हवन-पूजन, महाआरती व भंडारा के आयोजन, सिटी सेंटर मॉल के सामने पंडरी में दोपहर 12 बजे से.
प्राचीन शनिदेव मंदिर चूड़ी लाइन सदरबाजार में शनिदेव के जन्मोत्सव पर विशेष पूजन अनुष्ठान. सुबह 7 बजे मंगल आरती, 9 बजे से हवन, दोपहर 12 बजे से भंडारा व शाम 7 बजे महाआरती.
अखंड रामायण पाठ
श्रावण मास अखंड रामायण पाठ समिति द्वारा पंडित दिलीप महाराज के सानिध्य में संगीतमय अखंड रामायण पाठ, श्रीहनुमान मंदिर सप्रे शाला परिसर बूढ़ापारा में.
रुद्राभिषेक
विश्व जागृति मिशन के ब्रह्मलोक आश्रम परसदा में रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से.
सहस्त्र जलधारा
श्रीसुरेश्वर महादेव पीठ, कचना रोड सेल्स टैक्स कॉलोनी मोड़ खम्हारडीह में सहस्त्र जलधारा व पूजन का आयोजन, प्रातः 10 बजे से.
इक्तीसा जाप
जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में दादा गुरुदेव इक्तीसा जाप, रात्रि 8 से 10 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें