रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कब, कहाँ, किस अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँच जाए इसकी जानकारी उनके स्टॉफ के लोगों को छोड़िए उनके वाहन चालक तक को नहीं होती है ? मंत्री रास्ते में कहते हैं गाड़ी आगे घुमा लो और सीधे अस्पताल ले चलो. ऐसा कई मौको पर हुआ, जब वे अपने तय कार्यक्रमों से इतर नए कार्यक्रम बनाकर अचानक वहाँ पहुँच जाते हैं.


ऐसा ही कुछ आज कांकेर दौरे के दौरान हुआ. स्वास्थ्य मंत्री पार्टी के महासचिव राजेश तिवारी के यहाँ शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. लेकिन सिंहदेव ने इस निजी प्रवास के बीच कुछ समय अपने विभाग के काम-काज के लिए भी निकाल लिया. राजधानी वापसी के दौरान वे जिला अस्पताल पहुँच गए. मंत्री के अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के अस्पताल पहुँच जाने से जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जब तक अधिकारी वहाँ पर पहुँचते मंत्री अस्पताल का निरीक्षण कर चुके थे. उन्होंने वार्डों का निरीक्षण किया, मरीजों से बात की. इलाज से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही मरीज के परिजनों से निशुल्क दवाइयों और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के कर्मचारियों से भी मुलाकात और बात की.

देखें वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nwQu4-iUkIg[/embedyt]