रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी रायपुर के ज्यादातर इलाकों में जल भराव की स्थिति हो गई. जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. राजधानी के लाल गंगा शॉपिंग मॉल इलाके में तेज बारिश की वजह से सड़कें पानी में डूब गई. वहां मौजूद दुकानों में पानी भर गया. जबकि कई इलाको के कॉलोनियों के घरों में नालियों का गंदा पानी घुस गया है.

रायपुर में करीब 2 घंटें की बारिश से कई इलाकों का बुरा हाल हो गया है. मुख्यमंत्री निवास से महज 1 किमी दूर जलविहार कॉलोनी के घरों में नालियों का गंदा पानी घुस गया है. सड़कों पर करीब 6 फीट तक भरा पानी भर गया है. घर का राशन बहकर सड़क पर तैरता नजर आ रहा हैं. गटर की गंदगी घर के कमरों में प्रवेश कर गया है.

राजधानी के लाल गंगा में मौजूद व्यापारी यह भी नहीं समझ पा रहे हैं कि वो अपने आप को सुरक्षित रखें या फिर दुकान को व्यवस्थित करें. क्योंकि दुकानों के बीच में मौजूद गैलरी तालाब में तब्दील हो गई है. जहां से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते पूरा पानी व्यापारियों के दुकानों में घुस गया है. व्यापारी अपने दुकान के अंदर से जिनता सामान बाहर निकाल सकते थे, वो निकाल लिए हैं. बाकी सामान अंदर ही है.

या यूं कहें कि लाल गंगा स्थित शॉपिंग मॉल का ग्राउंड फ़्लोर पूरी तरह से पानी में डूब गया है. जिस कारण व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. लाल गंगा शॉपिंग मॉल इलेक्ट्रॉनिक सामानों का मार्केट है. व्यापारियों का कहना है कि जल भराव से नुकसान तो तय है. करीब 60-70 दुकानों में पानी भर गया है. बारिश थमने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

बारिश के बाद सामने आने वाली तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़कों के बीच में फंसे वाहन जलमग्न हैं. करीब दो घंटे हुई तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी ही पानी भरा हुआ है. आप-पास का पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. सड़क किनारे खड़ी बाइकें भी पानी में डूब गईं हैं.

राजधानी में ज्यादातर इलाकों में बरसात के मौसम में ऐसी ही स्थिति बन जाती है. इसकी वजह यह है कि नालियों के जरिए पानी का सही तरीके से निकासी नहीं हो पाता है. तेज बारिश होते ही नगर निगम के दावों की पोल खुल जाती है. इसका खामियाजा आम जनता और दुकानदारों को भुगतना पड़ता है. बारिश के बाद स्थिति और बदतर हो जाती है.

रायपुर नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक ने कहा कि बारिश ज़्यादा होने के कारण जलभराव हुआ है. ड्रेनेज साफ़ है. इसलिए पानी ख़ाली हो रहा है. जितने जगह भी जलभराव हुआ है. वहां निगम की टीम भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि लाल गंगा शॉपिंग मॉल में मशीन लगाया जा रहा है. पानी निकालने के बाद व्यापारियों के नुकसान को पता चल सकेगा. व्यापारियों के नुकसान का क्या होगा, इस पर कुछ नहीं कह सकता.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus