रायपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन चार्टर्ड फ्लाइट से बिलासपुर लौटे हैं. दरअसल मेनन छुट्टी पर केरल गए हुए थे. लाॅकडाउन की वजह से देशभर में विमान सेवा के परिचालन पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में चार्टर्ड फ्लाइट से लौटने के अलावा चीफ जस्टिस के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था. जस्टिस मेनन बीते शनिवार को कोच्चि से बिलासपुर पहुंचे हैं. केरल से प्रकाशित टाइम्स आफ इंडिया अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के जिस एविएशन कंपनी से चार्टर्ड फ्लाइट की बुकिंग कराई गई, उसे 2.5 लाख रूपए प्रति घंटे की दर से भुगतान किया गया है.
टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि दिल्ली की एविएशन कंपनी वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के 8 सीटर लियरजेट 35 एयरक्राफ्ट के जरिए चीफ जस्टिस कोच्चि से बिलासपुर पहुंचे. एयरक्राफ्ट शनिवार की सुबह दिल्ली से कोच्चि पहुंचा और करीब 11 बजे बिलासपुर के लिए उड़ान भरा. इस दौरान एय़रक्राफ्ट में सिर्फ जस्टिस मेनन ही एकमात्र पैसेंजर थे. इस पूरी यात्रा के दौरान एयरक्राफ्ट ने करीब 6.5 से 7 घंटे की उड़ान भरी.
अखबार ने अनुमान लगाते हुए कहा है कि करीब 13 से 15 लाख रूपए का भुगतान किया गया है. टाइम्स आफ इंडिया ने यह भी तथ्य अपनी खबर में प्रकाशित किया है कि बाम्बे हाईकोर्ट में हाल ही में नियुक्त हुए जस्टिस दीपांकर दत्ता ने बीते शुक्रवार को ही कोलकाता से मुंबई तक सड़क मार्ग से सफर किया. ठीक इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस बिश्वनाथ समद्दर ने मेघालय हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का पदभार ग्रहण करने के लिए कोलकाता होते हुए शिलांग तक सड़क मार्ग से सफर किया.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते डीजीसीए ने देशभर में विमानों के परिचालन पर रोक लगाई हुई है. केवल राहत कार्यों, मेडिकल उपकरणों की सप्लाई से जुड़े कार्गो विमानों के परिचालन को ही अनुमति दी गई है. ऐसे में चार्टर्ड फ्लाइट को उड़ान की अनुमति देने पर सवाल भी उठ रहे हैं?