शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले के आरोपी चिंतामणि चंद्राकर को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. चंद्राकर ने हाईकोर्ट में ईओडब्ल्यू पर प्रताड़ित करने आरोप लगाते हुए याचिका लगाई है. इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई है. सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने चंद्राकर की याचिका विरोध किया. सरकारी वकील की ओर से कहा कि चंद्राकर की याचिका चलने योग्य नहीं है. उनकी ओर से लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं. कोर्ट ने इस मामले में फिलहाल चंद्राकर को किसी तरह की राहत नहीं दी. वहीं अगली सुनवाई की तारीफ 19 मार्च तय कर दी है. आपको बता दें कि नान मामले में राज्य सरकार की ओर से एसआईटी गठित कर नए सिरे से जांच कराई जा रही है.