रायपुर। कोरोना का असर जेल में बंद कैदियों पर देखते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एक बड़ी राहत पैरोल जेल से बाहर कैदियों को दी है. बंदियों के परिजनों की ओर से लगाई याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने 2 सप्ताह तक के लिए पैरोल अवधि बढ़ा दी है.
दअरसल छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा Writ Petition (PIL) No. 27 of 2020 Suo Moto WP (PIL) Versus State of Chhattisgarh में दिनांक 30 सितम्बर 2020 को पारित आदेश के अनुपालन में कोरोना वरयरस कोविड-19 के संदर्भ में पैरोल/अस्थाई मुक्ति में छोड़े गए दण्डित बंदियों की पैरोल अवधि 30 नवम्बर 2020 तक बढ़ाई गई थी.
बंदियों के परिजनों द्वारा लगाए गए पिटिशन पर माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आज दिनांक एक दिसम्बर 2020 को सुनवाई कर अंतिम अवसर देते हुए पैरोल/अस्थाई मुक्ति पर गए दण्डित बंदियों की पैरोल अवधि आज दिनांक से 2 सप्ताह तक बढ़ाई गई है.
बता दें कि प्रदेश में कुल 1348 बंदी पैरोल/अस्थाई मुक्ति पर जेल से बाहर हैं, जिसमें 465 बंदियों का पैरोल जिला मजिस्ट्रेट एवं 883 बंदियों का पैरोल महानिदेशक जेल द्वारा स्वीकृत किया गया है.