बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़े पैमाने पर सिविल जज वर्ग-1 और सिविल जज वर्ग-2 के जजों का तबादला आदेश जारी किया है. हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल दीपक कुमार तिवारी ने सिविल न्यायाधीश वर्ग- II के 64 जजों का तबादला आदेश जारी किया है.

जनरल दीपक कुमार तिवारी ने साथ ही 6 सिविल जज वर्ग-I-सह-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) का भी ट्रांसफर किया है. वहीं राजस्व जिले के लिए सिविल जज वर्ग- I के 13 जजों का ट्रांसफर किया गया है.

जारी आदेश में जस्टिस विनोद कुमार देवांगन, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) एवं वरिष्ठतम न्यायिक अधिकारी, जो जिला मुख्यालय, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) में पदस्थ हैं. उन्हें कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) नियुक्त किया गया है.

देखिए आदेश की कॉपी-

करें क्लिक- Order No. 491

करें क्लिक-  Order No. 488 (1)

करें क्लिक-  Order No. 485 & 486