रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इसके जद में अब धीरे-धीरे नेता भी आ रहे हैं. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कोरोना के लक्षण मिलने के बाद मंत्री ने अपना टेस्ट कराया था. उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया में साझा की है और संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की बात कही है.
मंत्री उमेश पटेल ने सोशल मीडिया में लिखा है कि कल कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, मैं अभी स्वस्थ हूं. जो अभी कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी लोगों से मेरा निवेदन है स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और अपना टेस्ट जरूर कराये.
कल कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, मैं अभी स्वस्थ हूं। जो अभी कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी लोगों से मेरा निवेदन है स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और अपना टेस्ट जरूर कराये।
— Umesh Nandkumar Patel (@umeshpatelcgpyc) October 11, 2020
बता दें कि इससे पहले राज्य की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी कोरोना संक्रमित मिली थीं. उन्होंने अपना इलाज रायपुर निवास में होम आइसोलेशन में रहकर करवाया था. इसके अलावा कई विधायक भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.