रायपुर। दिल्ली के खेल गांव में आयोजित अंडर 14 नेशनल स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में कबड्डी खेल में छत्तीसगढ़ ने परचम लहराया है. जहां डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता की अंडर 14 बालक कबड्डी टीम ने परचम लहराया है. गुजरात, हरियाणा, झारखंड जैसे राज्य को शिकस्त देकर छत्तीसगढ़िया खिलाड़ियों की टीम ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की टीम का नेतृत्व डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल जांता के छात्र कर रहे थे. डीएवी सीएमसी नेशनल स्पोर्ट्स दिल्ली और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की और से दिल्ली के खेल गांव में अंडर 14 का 3 दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स कराया गया. इसमें शामिल होने के लिए देशभर के 28 राज्यों से टीम पहुंची थी.

छत्तीसगढ़ डीएवी की ओर से बेमेतरा जांता प्रतिनिधित्व कर रही थी। टीम को लीड कर रहे संस्था के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने बताया कि हमारी टीम ने गुजरात को क्वाटर फाइनल में और हरियाणा को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल पहुंची. जिसके बाद फाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम का झारखंड से मुकाबला हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम को जीत हासिल हुई. प्रिंसिपल ने कहा कि हमारे कोच और टीम के बीच बेहतर समन्वय का परिणाम था कि इस महासमर में हमारी संस्था को प्रदेश का नाम रोशन करने का अवसर मिला.