रायपुर। बलौदाबाजार में कांस्टेबल को धमकाने मामले में SP आईके एलेसेला पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. SP आईके एलेसेला को एसपी पोस्ट से हटा दिया गया है. वहीं कवर्धा विवाद मामले में 2 महीने बाद  पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को भी हटा दिया गया है. 

गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है. जारी किए गए इस आदेश में बलौदाबाजार-भाटापारा, बिलासपुर, कवर्धा, बेमेतरा और गरियाबंद जिले के एसपी अब बदल दिए गए हैं. 3 आईपीएस अफसरों को एसपी के पद से हटा दिया गया है.

बलौदाबाजार एसपी दीपक कुमार झा बनाए गए हैं. वहीं IPS लाल उमेंद को कवर्धा एसपी की कमान सौंपी गई है, जबकि पारुल माथुर को बिलासपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अरविंद कुजूर को 3 री वाहिनी दुर्ग भेजा गया है.

इसके साथ ही धर्मेंद्र छवई को बेमेतरा एसपी बनाया गया है. साथ ही झाड़ू राम ठाकुर गरियाबंद एसपी बनाए गए हैं. 3 आईपीएस अफसरों को एसपी के पद से हटाकर छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स की बटालियंस में भेज दिया गया है

देखिए सूची-

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला