रायपुर। आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई खत्म होने के बाद सोशल मीडिया और समाचार के अन्य माध्यमों में चल रही ख़बरों को लेकर आईएएस अनिल टुटेजा ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मेरे विरुद्ध मेरी छवि ख़राब करने वाले कुछ निराधार एवं भ्रामक समाचार दुर्भावनावश प्रसारित किए जा रहे हैं. वस्तु स्थिति यह है कि मेरा किसी भी शराब कारोबारी अथवा अन्य किसी भी निजी कारोबारी से किसी भी प्रकार का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष व्यवसायिक सम्बंध नहीं है. शेल कम्पनियों अथवा अन्य किसी भी कम्पनियों मे मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का निवेश नहीं किया गया है. अशोक चतुर्वेदी से एक लम्बी अवधि से मेरी ना तो कोई मुलाक़ात हुई है और ना कोई बातचीत। उनसे मेरा किसी भी प्रकार का वैध / अवैध लेन देन नहीं है.  उक्त सभी जानकारी मेरे द्वारा आयकर विभाग के अधिकारियों को मेरे निवास मे हुए सर्च के दौरान दी जा चुकी है.

उन्होंने यह भी कहा कि मेरी छवि खराब करने के प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मेरे द्वारा शीघ्र ही विधिक कार्यवाही आरम्भ की जाएगी.