रायपुर। छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस द्वारा जारी रैंकिंग में कमाल कर दिया है. पंजाब, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों को पीछे छोड़कर छत्तीसगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया है. रैंकिंग में तमिलनाडु पहले और केरल दूसरे स्थान पर है.

कृषि और सहायक क्षेत्र, इनवायरमेंट, सिटीजन सेंट्रिक गवर्नेंस, पब्लिक हेल्थ, पब्लिक इंफ्रा और यूटीलिटी, कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज, ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, ज्यूडिशियल एंड पब्लिक सिक्योरिटी, सोशल वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट और इकॉनामिक गवर्नेंस को समाहित कर गुड गवर्नेंस इंडेक्स तैयार किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड यूटीलिटी (9) और सोशल वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट (8) को महत्व दिया गया है. इसमें कुछ क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ ने अच्छा तो किसी में कमतर प्रदर्शन किया है, लेकिन सभी को मिलाकर देखें तो छत्तीसगढ़ ने अच्छा खासा प्रदर्शन किया है.

इनमें से कृषि और सहायक क्षेत्र में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है, इसमें मध्यप्रदेश पहले और राजस्थान दूसरे स्थान पर है. बात करें कामर्स और इण्डस्ट्रीज की तो इसमें छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर है. सूची में झारखंड पहले, आंध्रप्रदेश दूसरे और तेलंगाना तीसरे स्थान पर है. ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट और पब्लिक हेल्थ में छत्तीसगढ़ 14वें स्थान पर है.

पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में छत्तीसगढ़ 17वें स्थान पर है. इकॉनामिक गवर्नेंस में हमारा प्रदेश छठवें स्थान पर है. सोशल वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर है. ज्यूडिशियल एण्ड पब्लिक सिक्योरिटी में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है. इनवायरमेंट में छत्तीसगढ़ 13वें स्थान पर है. इन सब रैकिंग को समाहित करने के बाद छत्तीसगढ़ तीसरे पायदान पर आया है.