अभिषेक सेमर,तखतपुर। छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर पिछले 10 दिन से 146 ब्लाक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिस कारण ग्राम पंचायतों में ताला लगा है और कामकाज प्रभावित है. शासन की महत्वपूर्ण योजना सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी और मनरेगा संबधित सभी योजना प्रभावित हो रही है.

पंचायत सचिव की प्रांतीय सचिव लकेश यादव ने बताया कि हड़ताल से केंद्र और राज्य की प्रमुख योजनाओं सहित सुराजी गांव योजना, आवास योजना, पेंशन भुगतान, मनरेगा, पेयजल, जन्म मृत्यू पंजीयन, राशनकार्ड सहित 29 विभागों के कार्य पूरी तरह से प्रभावित है. कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है.

ये है प्रमुख मांगे

  • पंचायत सचिवों को 2 वर्ष के बाद शासकीयकरण किया जाए.
  • ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण कर नियमित किया जाए.
  • नगर पंचायत और नगर पालिका में शामिल ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को उक्त निकाय में शामिल किया जाए.
  • पंचायत सचिव के रिक्त पदों पर रोजगार सहायकों को शत प्रतिशत नियुक्त किया जाए.