रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को आंत्रप्रोंन्योर ऑर्गेनाजेशन रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उद्यमियों को ई.ओ.टी.वाय. पुरस्कार से सम्मानित किया. कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में उद्योग और व्यापार की अपार सम्भवनाये हैं. यहां पानी, बिजली, भूमि, खनिज साधनों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि नए उद्यमी छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि गांव समृद्ध किये बिना उद्योग व्यापार आगे नहीं बढ़ सकता. बघेल ने कहा कि दुनिया में पिछले दो सौ साल में जितने भी खोज हुए है, सवाल पूछने के कारण हुए है. प्रसिद्ध वैज्ञनिक न्यूटन ने भी मन में सवाल आने पर ही अपने सिद्धांत की खोज की है. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपनी रुचि के अनुसार जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्षेत्र चुने, जिससे उन्हें आशातीत सफलता मिल सके.

कार्यक्रम में भीलवाड़ा ग्रुप के प्रमुख रिजु झुनझुनवाला ने उद्यमियों को अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं  के जरिये सफलता के मंत्र दिए. इस अवसर पर पूर्व महापौर डॉ किरणमयी नायक सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित थे.