रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस आशुतोष सिंह की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) एसपी के पद पर पोस्टिंग हुई है। आज मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर ने उनकी प्रतिनियुक्ति को औपचारिक मंजूरी देते हुए राज्य सरकार को तीन सप्ताह के भीतर उन्हें रिलीव करने के निर्देश जारी किए हैं। CBI में आशुतोष का कार्यकाल ज्वाइन करने की तिथि से पांच वर्ष तक या अगले आदेश (जो भी पहले हो) तक होगा।

जानिए कौन हैं आईपीएस आशुतोष सिंह

आईपीएस आशुतोष सिंह 2012 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। वे मूलतः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। उनका जन्म 9 मार्च 1986 को हुआ था और उनके पिता रेलवे इंजीनियर थे।

आशुतोष सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ से पूरी की। दसवीं में उन्हें 88% अंक प्राप्त हुए और 12वीं में 80% अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री (BA) प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में पोस्टग्रेजुएशन (MA) किया। इस दौरान उन्होंने NET-JRF भी क्वालीफाई किया।

एम.फिल की पढ़ाई करते समय आशुतोष सिंह ने UPSC की तैयारी शुरू की। पहले प्रयास में वे साक्षात्कार तक पहुंचे, लेकिन अंतिम चयन में चूक गए। दूसरे प्रयास में उन्होंने पूरी मेहनत लगाई और 225वीं रैंक के साथ UPSC क्रैक कर लिया। इसके बाद उन्हें आईपीएस की सर्विस और छत्तीसगढ़ कैडर मिला। आशुतोष सिंह पहले भी चार अन्य सरकारी परीक्षाओं में चयनित हो चुके थे, लेकिन उन्होंने सभी छोड़कर UPSC को अपना लक्ष्य बनाया।

आईपीएस आशुतोष सिंह ने 24 दिसंबर 2012 को अपनी सेवा ज्वाइन की। उन्होंने हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी से प्रशिक्षण पूरा किया और फिर फील्ड ट्रेनिंग के लिए रायपुर जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में पोस्टिंग प्राप्त की। वे अभनपुर थाना प्रभारी भी रहे। इसके बाद सरगुजा जिले में डीएसपी हेड क्वार्टर और फिर अंबिकापुर में सीएसपी के पद पर तैनात हुए। अंबिकापुर में सीएसपी रहते हुए उन्होंने 5 नवंबर 2014 से 5 सितंबर 2015 तक अपनी सेवाएं दी और तेज तर्रार और प्रभावशाली पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई। आशुतोष सिंह वर्तमान में महासमुंद जिले के SP का दायित्व निभा रहे हैं।

देखें आदेश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H