कांकेर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी उफान पर है. कांकेर क्षेत्र के चुनावी मुद्दे और जनता का मुड जानने स्वराज एक्सप्रेस की टीम जिला मुख्यालय कांकेर पहुंच चुकी है. जिसका प्रसारण नरहरदेव खेल मैदान कांकेर से किया जायेगा. ‘सत्ता का संग्राम’ सिर्फ लल्लूराम डॉट कॉम व स्वराज एक्सप्रेस पर. राजनीतिक गलियारों में इसे स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण और देश की दशा और दिशा बदलने वाला चुनाव बताया जा रहा है. इस चुनावी महासमर में जहां एक तरफ भाजपा नीत एनडीए है, तो दूसरी ओर कांग्रेस नीत यूपीए महागठबंधन के तौर पर सत्ता हासिल करने जोर आजमाइश कर रहे हैं.
जगदलपुर लोकसभा क्षेत्र से 26 मार्च शाम 5 बजे ‘सत्ता का संग्राम’ कार्यक्रम के जरिए हमने आम जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की थी. इस कार्यक्रम में जनता और स्थानीय नेताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था. तो आज हम इसी क्रम में उत्तर बस्तर की कांकेर लोकसभा सीट से चुनाव में जनता की क्या राय है इसको लेकर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं. नरहरदेव खेल मैदान कांकेर से आज शाम पांच बजे लाइव देखिए ‘सत्ता का संग्राम’ सिर्फ लल्लूराम डॉट कॉम व स्वराज एक्सप्रेस पर.
इस कार्यक्रम में सार्थक टीएमटी के साथ लल्लूराम डॉट कॉम की सहयोगी संस्था स्वराज एक्सप्रेस, आरती ग्रुप, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, जोफ स्पाइसेस, ट्रेवल पार्टनर व्यास ट्रेवल्स, हॉस्पिटल पार्टनर श्री बालाजी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, फायर सल्यूशन पार्टनर सेफ प्रो के साथ जनता की नब्ज टटोल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में चुनावी संग्राम शुरू हो चुका है. राज्य की कांकेर लोकसभा सीट पर पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटेदार मुकाबला की उम्मीद जताई जा रही है. कांकेर लोकसभा के अंतर्गत जो विधानसभासीटें आती हैं उनमें संजरी बालोद, डोंडी लोहरा, गुंडेरडेही, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल. शामिल हैं. इस लोकसभा सीट में वर्ष-2019 में कुलवोटर 1552075 है जहां पर कुल 51 फीसदी वोटर पुरुष और 49 फीसदी वोटर महिला हैं. कांकेर वह लोकसभा सीट है जहां की एक भी विधानसभा सीट बीजेपी 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत पाने में विफल रही.
कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा से मोहन मंडावी प्रत्याशी हैं. तो वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी बीरेश ठाकुर हैं. तो वहीं बसपा से सुबेसिंह ध्रुर्वे भी मैदान में हैं. कांकेर लोकसभा सीट पर 1998 के बाद से लगातार बीजेपी का कब्जा है. यहां से बीजेपी ने पांच बार लोकसभा का चुनाव जीता है. बीजेपी के कांकेर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद विक्रम उसेंडी हैं.