रायपुर। केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने और उनको उसका लाभ दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बेहतरीन तरीक़े से काम किया जा रहा है. केन्द्र की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार और हितग्राहियों को इनका लाभ दिलाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पूरे देश में किया गया,जिसमें छत्तीसगढ़ का नाम अग्रणी राज्यों में शामिल रहा.

16 दिसंबर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक चलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का पूरे राज्य में व्यापक प्रचार-प्रसार करना और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना ही था जिसे व्यापक सफलता मिली. भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव डॉ. के. चन्द्रशेखर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का मीडिया के सभी माध्यमों से व्यापक प्रचार करने के साथ ही इसका डाक्यूमेंटेशन किए जाने के सुझाव के साथ ही स्थानीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभावान लोगों का डाटाबेस भी तैयार करने का निर्देश दिया था. छत्तीसगढ़ में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनभागीदारी विशेषकर महिलाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी प्रसन्नता का विषय रहा. संकल्प यात्रा में छत्तीसगढ़ के लोगों की औसत जनभागीदारी 30 प्रतिशत से अधिक थी जो कि उल्लेखनीय रही क्योंकि इस यात्रा में जनभागीदारी का राष्ट्रीय औसत मात्र 10 प्रतिशत था.

छत्तीसगढ़ शासन में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि “इस यात्रा में चल रही मोबाइल वेन के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के साथ ही इसमें लगे ऑडियो-वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के संदेश का प्रसारण और लाइव प्रोग्राम भी दिखाए गये, जो बहुत उपयोगी साबित हुए.. उन्होंने बताया कि यह यात्रा 1760 ग्राम पंचायतों में पहुंची,जिसमें 12 लाख लोग शामिल हुए. इनमें महिलाओं की संख्या 6 लाख 42 हजार से अधिक थी. प्रत्येक पंचायत में आयोजित संकल्प यात्रा औसत रूप से 681 लोगों की भागीदारी रही, जो कि पंचायतों की औसत जनसंख्या के मान से 30 प्रतिशत से अधिक है.

इस यात्रा के माध्यम से लगभग 10 लाख लोगों ने विकसित भारत के सपने को साकार करने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, टीबी एवं सिकलसेल के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, केसीसी कार्ड, लैण्ड रिकार्ड को अपडेट किए जाने के साथ ही अन्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया. संकल्प यात्रा के अवसर पर गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लगभग 4 लाख लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया. टीबी एवं सिकलसेल बीमारी के परीक्षण के लिए 3 लाख 12 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई.”

“संकल्प यात्रा के दौरान क्विज प्रतियोगिता, मेरी कहानी-मेरी जुबानी, धरती कहे पुकार जैसी गतिविधियों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में लगभग 85 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. संकल्प यात्रा के दौरान छूटे हुए लोगों को भी कार्ड बनाकर दिया गया. संकल्प यात्रा के माध्यम से 991 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत लोगों को कार्ड बनाकर दिया गया है.. 1446 ग्राम पंचायतों में लैण्ड रिकार्ड अपडेट किया गया है.

राज्य में प्राकृतिक/जैविक खेती को प्रोत्साहित किए जाने के साथ ही ड्रोन डिमास्टेªशन की गतिविधियां भी की गयी. संकल्प यात्रा के माध्यम से 5 हजार लोगों को सुरक्षा बीमा, 3251 लोगों जीवन ज्योति बीमा योजना, 31 हजार 600 महिलाओं को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया गया. इस यात्रा के दौरान 36691 महिलाओं, 41 हजार विद्यार्थियों, 4000 खिलाड़ियों तथा 8 हजार से अधिक कलाकारों को सम्मानित किया गया. 1036 किसानों को केसीसी कार्ड, 19044 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए. मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वितों में से 43 हजार 380 हितग्राहियों की कहानी संग्रहित की गई है.”

केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को हितग्राहियों तक सीधे पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा में एलईडी युक्त वीडियो वैन से भरपूर प्रचार किया गया था,जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए. अधिकारियों के मुताबिक इन सब गतिविधियों से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक भली भाँति पहुँचाया गया, ताकि उनको अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से देशभर में यात्रा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ें और हितग्राहियों से चर्चा की. राजधानी के बूढ़ातालाब परिसर से छत्तीसगढ़ में इस यात्रा के शुभारंभ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिलों से जुड़ें और यात्रा के संबंध में संवाद किया. फिर प्रधानमंत्री का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किए गए. इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पम्पलेट, बुकलेट वगैरह वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया गया. योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.

लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गये, साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई. आयोजन स्थलों में स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना पंजीयन, आधार कार्ड अपडेशन, स्मार्ट कार्ड बनाना से लेकर अन्य योजनाओं के लिए फार्म, आवेदन, पंजीयन भी कराया गया.

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित गतिविधियों की प्रधानमंत्री कार्यालय और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा वेब पोर्टल आधारित आनलाइन मॉनिटरिंग की गई और यात्रा संबंधी गतिविधियों की सभी जानकारियां वेब पोर्टल पर साझा की गई. यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सूचना भी इस पोर्टल में दर्ज की गई. संकल्प यात्रा में आयोजित होने वाले शिविरों में हितग्राहियों के पंजीयन और अन्य आवेदनों के संबंध में भी पूरी जानकारी पोर्टल में दर्ज की गई.

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियों भरपूर गति दी गई.

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया और अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई.

विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रचार-प्रसार वैन के माध्यम से भारत सरकार की 17 से अधिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को स्पॉट में ही केसीसी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन, पीएम उज्जवला एवं पीएम स्वनिधि योजनाओं से लाभान्वित किया गया.

सीएम विष्णुदेव साय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को मील का पत्थर बताया. सीएम साय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के दौरान सीएम बनने के बाद पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के नागरिकों से संवाद किया. उन्होंने इस दौरान कहा था कि “प्रधानमंत्री ने पूरे देश का विकास करने के लिए एक साथ कई सारी योजनाएं लेकर आए हैं और विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य इन्हीं योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना है. हम सभी बड़े भाग्यशाली हैं कि यह यात्रा हमारे प्रदेश में भी प्रभावी तरीके से संचालित होगी.”

सरगुजा संभाग में विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में हुई थी. मनेंद्रगढ़ के हायर सेकेंडरी स्कूल बेलबहरा, भरतपुर के स्टेडियम ग्राउंड जनकपुर और खड़गवां के खेल मैदान जनपद कार्यालय के सामने कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा की वर्चुअली शुरुआत की वहीं विष्णुदेव साय ने भी इस दौरान वर्चुअली संवाद किया. विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले को पांच वैन दिए गए. 16 दिसंबर को प्रथम चरण में जशपुर ब्लॉक के ग्राम आरा, कुनकुरी ब्लॉक में ग्राम ढोड़ीडंड, फरसाबहार के केरसाई, पत्थलगांव के ग्राम शिवपुर और बगीचा ब्लॉक में ग्राम दुर्गा पारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ.

संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना सहित अन्य योजना का लाभ हितग्राहियों को मिलेगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा में छूटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने की भरपूर कोशिश की गई. बस्तर में भी विकसित भारत की संकल्प यात्रा के शुभारंभ में बीजापुर जिले में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा था कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत की यह संकल्प यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत तक जाएगी. मोदी सरकार की गारंटी योजना को हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी रायपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रदेश में 34 हजार 427 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया था. इनमें 18 हजार 897 करोड़ रुपए की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 15 हजार 530 करोड़ रुपए की एक परियोजना का शिलान्यास शामिल थे. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “देश के विकास में छत्तीसगढ़ का विशेष योगदान है. विकसित छत्तीसगढ़ से ही विकसित भारत का सपना पूरा होगा,छत्तीसगढ़ के पास परिश्रमी किसान हैं, प्रतिभाशाली नौजवान हैं और प्रकृति का खजाना है. यहां विकसित होने की सारी संभावना मौजूद है.

आज छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इनमें कोयले से जुड़े, सौर ऊर्जा से जुड़े और कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट हैं. इनसे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे. आज एनटीपीसी के 1600 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया गया है. इसके साथ ही इस आधुनिक प्लांट के 1600 मेगावाट के स्टेज 2 का शिलान्यास भी हुआ है. इन प्लांट से देशवासियों को कम लागत पर बिजली उपलब्ध हो पाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का बड़ा केंद्र बनाना चाहते हैं.

आज ही राजनांदगांव और भिलाई में बहुत बड़े सोलर प्लांट्स का लोकार्पण किया गया है. इसमें ऐसी व्यवस्था है जिससे रात में आसपास के लोगों को बिजली मिल सकेगी. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार जिस प्रकार अपनी गारंटियों को पूरा कर रही है वो बहुत प्रशंसनीय है. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जा चुका है.. तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैसे बढ़ाने की गारंटी मैंने दी थी. डबल इंजन सरकार ने यह गारंटी पूरी कर दी है. गरीबों के घर पहले नहीं बन पा रहे थे, अब हमारी सरकार गरीबों के घर बनाने तेजी से काम कर रही है. हर घर जल की योजना, इसे भी पूरा करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है. पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच का आदेश दे दिया गया है. मैं छत्तीसगढ़ की बहनों को महतारी वंदन योजना की बधाई देता हूँ इससे लाखों महिलाओं को लाभ होगा. हम जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं. मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी”

कार्यक्रम में बताया कि “हमारे प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य देश के सामने रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए छत्तीसगढ़ भी पूरे मनोयोग के साथ अपनी भागीदारी के लिए तत्पर है. ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमने ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण का लक्ष्य स्वयं के सामने रखा है. राष्ट्र को नवनिर्माण के लिए एकजुट करने और हर नागरिक तक शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू हुई है.”

विकसित भारत संकल्प यात्रा की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया था कि “इसमें प्रदेश के सवा करोड़ लोग शामिल हुए, माताओं-बहनों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया. इनमें से 1 करोड़ से अधिक लोगों ने ऑनलाइन संकल्प में भी भाग लिया. संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविरों में 66 लाख से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, 55 लाख लोगों ने टीबी जांच कराई, 35 लाख लोगों ने सिकल सेल की जांच कराई. 4 लाख 35 हजार आयुष्मान भारत कार्ड, 47 हजार क्रेडिट कार्ड, 10 हजार सॉइल हेल्थ कार्ड और 45 हजार माई भारत वालंटियर का पंजीयन किया गया है.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 5 विशेष पिछड़ी जनजातियों के कल्याण के लिए 847 करोड़ 45 लाख रुपए लागत की 1180 किलोमीटर लंबाई वाली 333 सड़कों की निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इससे विशेष पिछड़ी जनजातियों की 366 बसाहटें लाभान्वित होंगी. प्रधानमंत्री जनमन योजना के संबंध में प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस योजना से 29 हजार 439 परिवारों को चिन्हित किया जा चुका है. इनमें से 15 हजार से अधिक परिवारों को आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं. 13 हजार 188 परिवारों को पहली किश्त की राशि का भुगतान भी किया जा चुका है. लखपति दीदी योजना के तहत प्रदेश की 7 लाख 82 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है”