सत्यपाल सिंह,रायपुर। आईएससीई (Indian School Certification Examination) की कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ में श्रद्धा साहू पहले स्थान पर रही हैं. उन्होंने 98.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. श्रद्धा साहू को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सीएम भूपेश बघेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट इक्जामिनेशन की कक्षा 12 की परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने इक्जामिनेशन में कुमारी श्रद्धा साहू द्वारा छत्तीसगढ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने परीक्षा में सफल नहीं होने वाले परीक्षार्थियों को भी निरंतर मेहनत करने की समझाइस दी और कहा कि लगातार मेहनत करने से निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की सुपुत्री श्रद्धा शहर के राजकुमार कालेज की छात्रा हैं. उन्होंने भूगोल और गणित विषय में जहाँ शत-प्रतिशत अंक हासिल किया. वहीं राजनीति विज्ञान में 98 अंक अर्जित किया. श्रद्धा ने मम्मी–पापा के निरंतर मार्गदर्शन तथा स्कूल में टीचरों के भरपूर प्रोत्साहन को इस सफलता का श्रेय दिया.

उन्होंने कहा कि पढ़ाई वो अपनी रूचि से करती हैं, किसी भी बात पर कोई रोक न होने के बावजूद स्व-नियंत्रण और अनुशासन ने इस सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है.