आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच बस्तर के जगदलपुर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. सुकमा में रहकर नौकरी कर रहे बिहार के एक व्यक्ति की किडनी फेल होने और पीलिया के कारण मौत हो गई थी. जिसे पुलिस ने न सिर्फ कंधा दिया, बल्कि पूरे विधि विधान के शव का अंतिम संस्कार भी किया. जिसे परिजनों ने ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए देखा.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रंधीर कुमार है और बिहार के नालंदा जिले के रूपसपुर का रहने वाला था. मृतक शादीशुदा था और उसके दो बेटे भी है. सुकमा जिले के निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ था. लॉकडाउन के बीच 16 अप्रैल को उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और सुकमा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. 23 अप्रैल को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. लॉकडाउन की वजह से शव को बिहार नहीं भेजा जा सका, लिहाजा पुलिस प्रशासन ने शव का यही अंतिम संस्कार करने का फैसला किया.

बस्तर पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए रंधीर के परिजनों से संपर्क किया. परिजन भी लॉकडाउन की वजह से शव को लेने नहीं आ सके. जिसे देखते हुए 24 अप्रैल को पुलिस ने ही शव को कंधा दिया और शहर के ही मुक्तिधाम में उसका विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया है. सीएसपी हेमसागर सिदार ने शव को मुखाग्नि दी. मृतक के परिजनों ने बेटे का अंतिम संस्कार वीडियो कॉलिंग के जरिए ऑनलाइन देखा.

जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शव के अंतिम संस्कार करने के बाद उसके अस्थी को पुलिस सुरक्षित अपने पास रखेगी, लॉकडाउन हटने के बाद परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंपा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंपनी के ठेकेदार और पुलिस विभाग से हर संभव मृतक के परिजनों का मदद किया जाएगा. जैन समाज के युवकों ने पुलिस के इस कार्य का पूरा सहयोग किया.