आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में 2 फरवरी को शादी समारोह के दौरान 50 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. दुष्कर्म का आरोपी अज्ञात था. इसके बावजूद पुलिस सबूतों के आधार पर ना केवल आरोपी तक पहुंची, बल्कि उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है.
भानपुरी थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि 50 वर्षीय महिला अपने दो बेटों के साथ गांव के ही शादी समारोह में गई थी. वापस घर लौटने के बाद रात करीब 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति आवाज लगा रहा था. महिला जैसे ही बाहर निकली, युवक उसका हाथ पकड़कर घर के पीछे ले गया. उसके बाद जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा, तब महिला बेहोश हो गई.
सुबह 5 बजे कुछ ग्रामीणों ने इमली पेड़ के नीचे महिला को दर्द से कराहते हुए सुना. ग्रामीणों ने तत्काल मदद करते हुए घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. फिर संजीवनी 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पीड़िता को भानपुरी अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़िता की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेकॉज रिफर कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भानपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए. लेकिन पुलिस के सामने बड़ी चुनौती यह थी कि आरोपी अज्ञात था. इसके बावजूद पुलिस ने घटना स्थल पर मिले चप्पल, सबूतों, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से आरोपी अमित कश्यप (21 वर्ष) निवासी बाकेल खासपारा (भानपुरी) तक पहुंच गई. युवक ने कड़ाई से पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ धारा 376, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.