रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहें हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा भी तेज होता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर पोस्टर वार कर रहीं है. इसी बीच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी कर कांग्रेस के बयानों पर मजाक उड़ाया है. दरअसल हाल ही में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भवन का उद्घाटन करने रायपुर पहुंचे हुए थे.

इस दौरान उन्होंने रमन सरकार पर हमला करते हुए कहा था, कि लोगों को मोबाइल बांटने के लिए बीएचईएल से मोबाइल क्यों नहीं खरीदा गया. जिस पर जनता कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर राहुल गांधी, भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसा है. जनता कांग्रेस द्वारा जारी पोस्टर में नए कांग्रेस दफ्तर का नाम “पप्पू की पाठशाला” रखा है.

इस पोस्टर पर यदि आप नजर घुमाएंगे तो देखेंगे कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत 10 नेता नजर आ रहे हैं. जिनमें राहुल गांधी,  मोतीलाल वोरा, पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, चरण दास महंत, कवासी लखमा, रविंद्र चौबे, शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर शामिल हैं. इनमें कुछ नेता पहले भी सरकार की कई मुद्दों को लेकर बयानबाजी कर चुके है. जिस पर जनता कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए मजाकिया लहजे से हमला बोला है.

इस पोस्टर में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने लिखा है कि-

BHEL से मोबाइल खरीदे, मरिन ड्राइव पे खेत

राजस्थान से बर्फ खरीदे, कश्मीर से रेत

अमूल से जूता मांगे, एडिडास से मक्खन

आलू डालो सोना निकालो, ये कैसा है ढक्कन

बता दें कि राहुल गांधी के बीएचईएल वाले बयान पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि राहुल अभी बच्चे हैं. हम बीएचइएल से भी यह पता कर रहे हैं कि क्या वह मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में आ रही है? क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष ने सलाह दी है. रमन ने कहा था कि ऐसे लोगों का भी प्रशिक्षण होना चाहिए. यह सोचने वाली बात है कि एक राष्ट्रीय नेता का जनरल नाॅलेज इतना कम है.