रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) का आज स्थापना दिवस है. रायपुर में जनता कांग्रेस ने सोमवार को 5वाँ स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस के मौके जोगी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाने का संकल्प लिया है. स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी, विधायक धर्मजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

5 साल पहले हुई पार्टी की स्थापना

आज से 5 साल पहले ही अजीत जोगी ने जेसीसी (जे) की स्थापना की थी. अजीत जोगी ने 21 जून 2016 को क्षेत्रीय राजनीतिक दल ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)’ का गठन किया था. आज ‘जोगी पार्टी’ की स्थापना को 5 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. हालांकि आज वर्षगांठ के मौके पर अब पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी नहीं है. अजीत जोगी दिवंगत हो चुके हैं. अब पूरी तरह पार्टी की कमान उनके बेटे अमित जोगी के हाथ में है.

छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाने लिया संकल्प 

जेसीसी-जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि आज रायपुर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का पाँचवा स्थापना दिवस मनाया गया. स्वर्गीय अजीत जोगी का छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाने का संकल्प लिया. आयोजन में पार्टी सुप्रीमो डॉक्टर रेनु जोगी, लोरमी विधायक धरमजीत सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शिरकत की.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि इसमें सर्वप्रथम पार्टी संस्थापक राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी को याद किया जाएगा. कोरोनाकाल में मृत लोगों के लिए 2 मिनट मौन धारण करते हुए श्रध्दांजलि अर्पित की. 5वें स्थापना दिवस पर पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी छत्तीसगढ़ की जनता के नाम संदेश दिया. साथ ही सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन का आगाज किया.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material