रायपुर. भारत सरकार ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 के लिए “भिलाई TIMES” के फाउंडर यशवंत साहू का चयन किया है. आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया. 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. यशवंत साहू छत्तीसगढ़ के इकलौते पत्रकार हैं, जिनका चयन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए किया गया है. उन्हें यूथ आइकान के तौर पर दिल्ली बुलाए गए हैं.
भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से 3000 लोगों ने हिस्सा लिया, जिनके बीच यूथ आइकान के तौर पर यशवंत शामिल हुए. इसमें से 400 स्पेशल अटेंडिज का चयन किया गया. पहले दिन के कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल हुए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए. उन्होंने युवाओं को भी संबोधित किया. बता दें कि विकसित भारत के लिए दस कैटेगरी तय किए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें