कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एसपी ने जुए के फड़ में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. सिटी कोतवाली थाना इलाके के घोठिया रोड के पास सुनसान मकान में दबिश देकर पुलिस ने 7 पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाय पुलिस खुद अपराधी बन रही है. घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना मिली थी बड़ी संख्या में अवैध कारोबार चल रहा और पुलिसकर्मी भी जुआ खेल रहे हैं. जिस पर एसपी के एल ध्रुव ने टीम के साथ घर में छापा मारा, जहां से 4 पुलिस आरक्षक, 1 सहायक आरक्षक, 2 नगर सैनिक और 1 अन्य व्यक्ति को धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने 25 हजार 700 रुपए नगद जब्त भी किया है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, सभी कलेक्टरों को दिए गए निर्देश- रविंद्र चौबे
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिव साहू, रामविलास आडिले, रेखलाल सोनकर, आसिफ खान, विजय धुर्वे, राजू साकत, राधेश्याम बर्वे, मुकेश शर्मा शामिल है. सभी के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. एसआई संतोष ठाकुर ने कहा कि पकड़े गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.