मनोज यादव, कोरबा। पहले हत्या, अब एक-एक कर 5 लोगों को मारने की धमकी से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ऐसा सनसनीखेज मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नावापारा गांव से सामने आया है, जहां दो दिन पहले एक 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई उसके बाद अब कातिल ने दीवारों पर पांच और लोगों को मारने की धमकी लिख दी है. इस धमकी के बाद गांव के लोग खौफजदा हैं और अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. अब इस रहस्यमयी हत्यारे को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ा चुनौती बन गया है.

कत्ल के बाद दीवारों पर धमकी

जानकारी के अनुसार, कोरबा नावापारा गांव में दो दिन पहले रामसिंह कंवर (60 वर्ष) पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. इस हमले में गंभीर रूप से घायल रामसिंह की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. हत्या की इस वारदात के बाद अब आरोपी ने दीवार पर धमकी भरे शब्द लिखे हैं. आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवारों पर धमकी भरा मैसेज लिखा है.

आरोपी ने दीवार पर लिखे इस धमकी में खुद को कलयुग का कल्की अवतार बताया है. उसने लिखा है कि अगली वारदात अब पकरिया गांव (नवापारा गांव की बस्ती) में होगी और इस बार मोनू की बारी है. हत्यारे ने गांव में शराब बंद करने की मांग भी की है.

धमकी के बाद गांव में दहशत

बताया जा रहा है कि रामसिंह पर हमले वाले दिन भी आरोपी ने तीन स्थानों पर दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे थे. अब पांच और लोगों को मारने की धमकी दी है. इस तरह के लगातार मिल रही धमकियों से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच तेज कर दी है. साथ ही आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है.

इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि नवागांव में एक हत्या हुई है. इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. अज्ञात आरोपी द्वारा दीवारों पर कुछ धमकी भरे शब्द लिखे गए हैं, जिसमें ‘झूठ बोलना पाप है’ जैसी बातें शामिल हैं. इसके अलावा और लोगों की हत्या की धमकी भी दी गई है. यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि दीवारों पर क्या-क्या लिखा गया है. हम मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रहे हैं और गांव के सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. पुलिस की टीम लगातार मौके पर मौजूद है और जांच में जुटी हुई है. साथ ही एफएसएल टीम की भी सहायता ली जा रही है.