कोरबा। प्रदेश भर में किसान अब अपनी खड़ी फसल लेकर विपणन केंद्रों में पहुंच रहे. उन्हें खुशी है कि सालभर की मेहनत रंग लाएगी और उन्हें उनकी कीमत मिल सकेगी. लेकिन दूसरी तरफ कोरबा जिले के कटघोरा थाने के छुरी में एक किसान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. खलिहान में मिंजाई के लिए रखी 22 एकड़ की खड़ी धान की फसल जलकर खाक हो गई है. आगजनी की वजह साफ नहीं हो पाई है.
कटघोरा पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित किसान ने आशंका जताई है कि किसी ने दुर्भावना से उसके खलिहान में रखी फसल में आग लगाई है. पूरी घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है. किसान ने बताया कि उसने आग बुझाने फौरन एनटीपीसी और कटघोरा के दमकल को सूचित किया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक छुरी कला के पार्षद संतोष कुमार केंवट पेशे से किसान है. घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर उनका खलिहान मौजूद है, जहां इन दिनों धान मिंजाई का काम जोरो पर है. बुधवार सुबह जब वे खलिहान की ओर से गुजर रहे थे, तो वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. तीन से चार पैरावट का ढेर धूं-धूंकर जल रहा था. उन्होंने फौरन पानी भरे टैंकर से आग पर छिड़काव किया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया.
किसान ने बताया कि आग में खाक हुई फसल करीब 22 एकड़ की थी. तकरीबन 350 क्विंटल धान जल चुका है. इस आगजनी से किसान सन्तोष को 7 से साढ़े 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि फसल का उन्होंने बीमा करा लिया था. प्रशासन की ओर से पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करते हुए पंचनामा तैयार कर लिया है. पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री से मार्मिक अपील करते हुए नुकसान के भरपाई की गुहार लगाई है.