कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भी कोरोना वायरस का खासा असर देखने को मिल रहा है. जिले के नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे, जिसके बाद इन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था. आज आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मिले.

इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ कुंदन सिंह बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले थे. उनके संपर्क में आए ड्राइवर समेत 6 कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए है. बता दें कि इससे पहले बिलासपुर नगर निगम आयुक्त, उनकी पत्नी और मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

कोरबा जिले में आज कुल 37 कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है. जिसमें से दिपका में 6, भिलाई बाज़ार में 6, मोतीसागर पारा में 10, शारदा बिहार में 2, पम्प हाउस कालोनी में 2, रालियाँ से 2, बाज़ार मोहल्ला कटघोरा से 1 और दो अन्य लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने की प्रकिया जारी है.

गौरतलब है कि जिले में अब तक 496 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें से 83 एक्टिव मरीज है. जबकि 413 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए है. यहां अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है.