दिनेश कुमार द्विवेदी, कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया में कांग्रेस पार्षद की गुंडागर्दी सामने आई है. सत्ता के नशे चूर कांग्रेस पार्षद कमलभान चौधरी ने एक महिला पर हसिए से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में महिला के सिर पर चोटें आई है. घटना के बाद पुलिस पर पार्षद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लग रहा है.

दरअसल यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. नगर पंचायत खोंगापानी से कांग्रेस पार्षद कमलभान चौधरी आए दिन स्थानीय लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा करता है. आज तो उसने महिला को भी नहीं बख्शा. महिला पर किए हमले के विरोध में महिलाओं द्वारा आज पुलिस सहायता केंद्र तक रैली निकाली जाएगी.

पीड़ित महिला का कहना है कि कांग्रेस पार्षद जबरन हमारे खेत पर कब्जा करता है. मना करने पर मारपीट पर उतारू होता है. आज तो पार्षद ने सिर पर हसिये से हमला कर दिया. जिससे मुझे और मेरी बच्ची को भी काफी चोटें आई है. महिला का आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस वाले उल्टा मुझे ही डांटते हैं.