शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को रायपुर पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। उस पर 5,000 रुपए इनाम की घोषणा भी की है। बता दें कि विवादित टिप्पणी मामले में अमित बघेल के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। उनकी तलाश में पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी।

रायपुर SSP ने की है सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर जनता से शांति एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि “थाना कोतवाली और थाना देवेंद्रनगर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल व अन्य के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की विवेचना जारी है। सर्व समाज के लोगों से अपील है कि एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर सामाजिक सौहार्द्र को न बिगाड़ें। कृपया पुलिस पर भरोसा रखें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।”