रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है. सत्र 21 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल सात बैठकें होंगी. सत्र के बेहद हंगामेदार होने के आसार हैं. अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी मुद्दों की फेहरिस्त तैयार करने में जुट गया है.
बता दें कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष की धान खरीदी, बढ़ते आपराधिक मामले, कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति सदन में दिखाई देगी. इसके अलावा वित्तीय कार्यों के साथ-साथ सरकार कुछ अहम संशोधन विधेयक भी सदन में ला सकती है.