रायपुर. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला दिया है. लेकिन यह जीत लंबी लड़ाई के बाद मिली. केस को तैयार करने में काफी मेहनत की गई. कई वकीलों की टीम इसमें लगी थी. इसमें छत्तीसगढ़ रायपुर के युवा वकील ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस युवा वकील का नाम अभिषेक चंन्द्र गुप्ता है. वे भी इस केस के हिस्सा रहे हैं. 

गौरतलब है कि हिंदू महासभा ने अयोध्या मामले को लेकर याचिका दायर किया था, जिसमें 200 वकीलों की टीम ने काम किया, जिसमें रायपुर के वकील अभिषेक चंद्र गुप्ता भी शामिल थे. बातचीत में अभिषेक ने बताया कि इस केस में कड़ी मेहनत और रिसर्च की गई. दलीले तथ्य के आधार पर दी गई. जिसके चलते फैसला हमारे पक्ष में आया.

अभिषेक ने कहा कि फैसले के अनुसार, अयोध्या में ही राम मंदिरा का निर्माण होगा, तो वहीं मस्जिद के लिए 5 एकड़ अयोध्या में ही जमीन देने का आदेश दिया गया है. उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश का लोगों को आदर करना चाहिए.