रायपुर. विधानसभा में तेंदूपत्ता बोनस और भुगतान को लेकर सदन में सवाल उठा. विपक्ष के विधायक डमरुधर पुजारी ने तेंदूपत्ता बोनस का मामला सदन में उठाते हुए कहा कि, तेंदूपत्ता बोनस का भुगतान कब किया जाएगा. साथ ही यह भी पूछा कि, सरकार भुगतान नहीं कर रही है. बकाया भुगतान कब किया जाएगा, समय सीमा बताया जाए.

वहीं डमरुधर पुजारी के द्वारा सदन में उठाए गए बोनस और बकाया भुगतान के सवाल को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर ने जवाब देते हुए कहा कि, हिसाब-किताब और ऑडिट किया जाएगा. तब भुगतान किया जाएगा. आगे उन्होंने भुगतान को लेकर उठाए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ऑडिट होते ही पैसे का भुगतान हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी मंडल के पूर्व अध्यक्ष और गैंगरेप के आरोपी कोमल गुप्ता पर 5 हजार का इनाम घोषित, 3 सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

विधानसभा में विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि, 2019 का ही 5 करोड़ का भुगतान बाकी है. जिसका ऑडिट कर लिया गया है, लेकिन उसका भुगतान कब तक किया जाएगा.

मंत्री मोहम्मद अकबर ने जवाब देते हुए कहा कि, ऑडिट जल्दी कराने का प्रयास करेंगे और जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा.