रायपुर. वन विभाग की निविदाओं में गड़बड़ी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उठाया है. इस मामले को उठाते हुए उन्होंने पूछा कि अनियमितता के मामले में जब अधिकारी दोषी पाए गए हैं तो कार्यवाही कब तक होगी?
वन मंत्री मो. अकबर ने माना 37 में से 33 निविदाओं में अनियमितता पाई गई है. इनमें 7 भारतीय वन सेवा के और दो राज्य वन सेवा के अधिकरी दोषी पाए गए हैं. दोषी अधिकारियों को शो काज नोटिस जारी किया गया है. जवाब के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. पूर्व में भी नोटिस जारी किया गया था. अभी दोबारा नोटिस दिया गया है.
दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अखिल भारतीय सेवा ( अनुशासन एवं अपील) नियम 1969 और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है. किसी को भी जाँच अधिकरी नहीं बनाया गया है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में यही हालात हैं. निविदा में गड़बड़ी के लिए 2020 में अधिकारी दोषी पाए गए थे लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हो सकी.
मंत्री अकबर ने कहा कि ज़िम्मेदारों पर कार्यवाही भी होगी और निविदा नियमों का पालन भी किया जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक