बिलासपुर। बिलासपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने आत्महत्या कर ली है. शादी से इंकार करने पर युवती ने अपने प्रेमी के घर सामने जहर पी लिया. परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दोनों ही 10 साल से लिव इन में रह रहे थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक सरकंडा क्षेत्र के लोधीपारा में रहने वाली रजनी प्रधान रिवर व्यू में चाय दुकान चलाती थी. उसका बिल्हा निवासी जगन्नाथ ध्रुव के साथ प्रेम संबंध था. पिछले 10 साल से दोनों गोंड़पारा में किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. शादी की बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच में अनबन चल रही थी. जिसके बाद जगन्नाथ अपने घर बिल्हा चला गया था.
राजधानी में डेंगू के मरीजों पर नियंत्रण, अब तक 468 डेंगू पॉजिटिव की हुई पुष्टि, एक भी मौत नहीं
बीते 17 अक्टूबर को रजनी अपनी मां रुकमणी प्रधान और बहन रश्मि शादी की बात करने के लिए जगन्नाथ के घर बिल्हा गए थे. जहां जगन्नाथ ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. नाराज रजनी अपने प्रेमी के घर से बाहर निकली और उसने कीटनाशक पी लिया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सिम्स लेकर पहुंचे, जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक