हेमंत शर्मा, रायपुर। लॉकडाउन में भी चौराहों पर भी़ड़ जमा कर चेकिंग करने और चालानी कार्रवाई करने को लेकर लोगों में खासी नाराजगी थी. इसके लिए जनप्रतनिधि तक मोर्चा खोल रहे थे. लगातार इसे लेकर शिकायत हो रही थी. लोगों की शिकायतों और नाराजगी का असर ये हुआ है कि शहर के अंदर चौराहों पर चेकिंग पाइंट बना कर ट्रैफिक पुलिस की ओर से की जा रही चालानी कार्रवाई पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जरूरी समानों के लिए घर से निकलने वाले लोगों को रोक कर हेलमेट, गाड़ी के कागजात चेक कर चालान न किया जाए. लोग वैसे ही लॉकडाउन से कष्ट में हैं. ऐसे में उन्हें चालानी कार्रवाई के नाम पर परेशान न किया जाए.
साथ ही डीजीपी ने यह भी कहा कि जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, बिना वजह घूम रहे हैं, जो गाड़ियां बिना कारण दौड़ा रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती बरती जाए. उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे.