महासमुंद। पिथौरा थाना क्षेत्र स्थित रायपुर रोड पर लाखों रुपए के नकली नोट बाजार में खपाते 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यूट्यूब से नकली नोट बनाने का तरीका सीखकर घर पर ही आरोपियों ने नोटों की छपाई की थी. इन्हीं नोटों को बाजार में चलाने के लिए भीड़-भाड़ वाले दुकानों में जाकर सामान की खरीदी कर रहे थे. तभी पुलिस ने इनको धर दबोचा.

पुलिस को सूचना मिली थी कि महासमुंद जिले में भारी संख्या में नकली नोटों की छपाई हो रही है. पुलिस एक्शन में आई और मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर दिया. इसी बीच शनिवार को नेशनल हाइवे 53 गढबेड़ा चौक के पास कुछ संदिग्ध लोग बहुत पैसे रखे घूम रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों युवक तेजेश्वर दास मानिकपुरी (21 वर्ष), योगेन्द्र दास मानिकपुरी (21 वर्ष) और अविनाश फुले (23 वर्ष) रायपुर निवासी को पकड़कर पूछताछ की.

युवकों की तलाशी के दौरान उनके पास से 4 लाख 32 हजार 860 रुपए का नकली नोट बरामद हुआ. पूछताछ ने बताया कि नकली नोट खपाने के लिए छोटे-बड़े दुकान में जाकर कम मात्रा में समान खरीद कर नकली नोट को खपाते थे. आरोपी तेजेश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि Youtube पर उसने बिना कम्प्यूटर के नोट छापने का तरीका सीखा था. जिसके बाद उसने छपाई शुरु की और वो सफल हुआ.

इसे भी पढ़ें- न्यायधानी के ग्रीन पार्क कालोनी में हुए सनसनीखेज लूट का हुआ खुलासा, जानिए कौन था वारदात का मास्टर माइंड… 

आरोपी घर में कलर प्रिंटर, बाॅन्ड पेपर लाकर 2000, 500, 200, 100 और 20 रुपए के नकली नोट छापना शुरु किया. इस तरह लाखों रुपए के नोट छापे लिए गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 4 लाख 32 हजार 860 रुपए के नकली नोट, कलर प्रिटंर, कैची, बाॅन्ड पेपर, हरा टेप, स्कैच कलर पेन, प्रिंटर इंक, 3 नग मोबाइल बरामद कर जब्त किया है. सभी के खिलाफ पिथौरा थाने में धारा 489(A)(B)(C)(D), 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है.