रेखराज साहू,महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में चार महीने बाद फिर ग्रामीणों और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला है. 3 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में भारी संख्या में ग्रामीणों ने थाने का घेराव करने की कोशिश की और पुलिस की टीम पर पथराव किया है. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. कोमाखान थाना क्षेत्र में तनाव की स्थिति है.

दरअसल कोमाखान थाना क्षेत्र के नर्रा गांव में 30 सितंबर 2020 को अवैध शराब की बिक्री को लेकर हंगामा हुआ था. गांव के लोगों को समझाने पहुंची पुलिस के वाहन पर ग्रामीणों ने पथराव किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी की थी. जिसका अब ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीण गिरफ्तार लोगों की रिहाई और एफआईआर को हटाने की मांग कर रहे हैं.

इसी चलते सोमवार को भारी संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए और कोमाखान थाने का घेराव करने निकल गए. जिन्हें पुलिस ने कांदाझरी नाले के पास रोक लिया. इस दौरान दोनों के बीच बहस हुई और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. जिससे ग्रामीणों की भीड़ को वहां से हटाया जा सके.

अवैध शराब बेचने को लेकर हुआ विवाद, मामला सुलझाने गांव पहुंची पुलिस वाहन पर पथराव, दो आरोपी गिरफ्तार