रायपुर। मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कांग्रेस की तैयारियाँ तेज हो गई है. आज शाम 7 बजे राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है. चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने lalluram.com से कहा कि 7 नामों का पैनल तैयार किया गया है. दावेदारों में नए-पुराने चेहरे शामिल हैं. दावेदारों ने मुख्यमंत्री से चर्चा की है. आज की इस बैठक में प्रत्याशी के नाम पर चर्चा होगी. 12 अक्टूबर तक नाम का हो जाएगा ऐलान हो जाएगा.
वहीं उन्होंने रेणु जोगी के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें रेणु जोगी ने कहा था कि कांग्रेस को ऋचा जोगी के लिए मरवाही सीट छोड़ देनी चाहिए. मोहन मरकाम ने कहा कौन सी सीट छोड़नी, कौन सी नहीं यह फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व का रहता है. प्रदेश कांग्रेस मरवाही सीट को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही मरवाही में लगातार विकास कार्य जारी है. सैकड़ों करोड़ की सौगात सरकार मरवाहीवासियों को दी है. लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग जिला बनाने को लेकर थी, वह मांग भी अब पूरी हो गई है. भूपेश सरकार पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को जिला बनाने के साथ उसे सँवारने का काम भी शुरू कर दिया है. मरवाही की जनता कांग्रेस के साथ हैं. मरवाही में कांग्रेस की जीत निश्चित है. मरवाही जीतकर कांग्रेस 70वाँ सीट अपने नाम करेगी.
बता दें कि जाति प्रकरण में फंसी ऋचा जोगी के लिए सीट छोड़ने की मांग कांग्रेस से रेणु जोगी ने की है. रेणु जोगी इसके पीछे उत्तप्रदेश का उदाहरण भी दिया है. रेणु जोगी ने का कहना है कि जिस तरह यूपी में सोनिया गांधी के लिए सपा और बसपा अपना सीट छोड़ देती है, उसी तरह से मरवाह, जो कि स्वर्गीय अजीत जोगी की परंपरागत सीट है, उस सीट को स्वर्गीय जोगी की बहु ऋचा के लिए कांग्रेस पार्टी को छोड़ देनी चाहिए.