सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के पदाधिकारियों के चयन लिए मतगणना जारी है. काउंसिल के 13 पदों में से पांच सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 9300 में से 2150 मतदाताओं ने मतदान किया था. रायपुर मेडिकल कॉलेज में चल रही मतगणना का परिणाम शाम तक आएगा.
डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल का मतदान 20 जनवरी को हुआ था. प्रदेश भर के मतदाताओं को बैलेट पेपर भेजा गया था.कुछ लोगों ने मतदान सेंटर में आकर मतदान किया. मेडिकल कॉलेज में चल रही मतगणना दोपहर तक आधी ही हो पाई थी. उन्होंने बताया कि काउंसिल के 12 सदस्य होते हैं, इनमें से सात सदस्य राज्य सरकार को मनोनीत करता है, और पांच सदस्यों के लिए निर्वाचन होता है.
मनोनयन को लेकर उठाए सवाल
डॉ. गुप्ता ने मतगणना के दौरान राज्य सरकार द्वारा सात सदस्य के मनोनयन को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मनोनीत सदस्यों की संख्या चयनित सदस्यों से ज्यादा है. इस तरह से यह निष्पक्ष नहीं हुआ. उन्होंने सहकार से मांग की कि दिल्ली की तरह काउंसिल के सभई सदस्यों का चुनाव मतदान के माध्यम से ही हो, न कि मनोनयन से.