सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ केन्द्र के समान महंगाई भत्ता और लंबित एरियर की मांग को लेकर 9 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल करने जा रहा है. इसे लेकर संघ ने बुधवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात कर इसकी सूचना दी. संघ के अनुसार, मुख्य सचिव ने शीघ्र मांग पूरा कराने की दिशा में पहल करने की बात कही है.

इससे पहले मंत्रालयीन कर्मचारी सहित छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की एक बड़ी बैठक 25 अगस्त को हुई थी, जिसमें जुलाई माह में वित्त मंत्री ने चर्चा के दौरान महंगाई भत्ता/राहत और एरियर का आश्वासन दिया था. लेकिन इसके बाद भी आदेश जारी नहीं होने के कारण सर्वसम्मति से 9 सितंबर को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने सामूहिक रूप से शासन को लिखित चेतावनी भी दी थी.

इसी कड़ी में मंत्रालय संघ ने कल दोपहर मंत्रालय डी गेट पर कर्चारियों की आमसभा बुलाई, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित सभी कर्मचारी-अधिकारियों ने 9 सितंबर को हड़ताल पर जाने का समर्थन किया.  इसके बाद मंत्रालय संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी.

कर्मचारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को विगत 2019 से आज तक महंगाई भत्ते का एरियर्स नहीं मिला है. पूर्ववर्ती सरकार के रास्ते पर चलते हुए अपने घोषणा पत्र मोदी की गारंटी के विपरीत वर्तमान सरकार ने भी विगत मार्च महीने में ठीक आचार संहिता के एक दिन पहले महंगाई भत्ते का आदेश जारी माह से किया और 9 महीने का एरियर्स का कोई उल्लेख नहीं किया, जिससे कर्मचारियों अधिकारियों में आक्रोश की स्थिति है. अब देखने वाली बात यह होगी कि मंत्रालय संघ के हड़ताल की ओर कदम बढ़ाने के बाद सरकार क्या निर्णय लेती है.