सोनभद्र. छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. जानकारी के मुताबिक उनका परिवार महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक ये घटना मुर्धवा-बीजापुर मार्ग स्थित नधिरा मोड़ के पास हुई. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके परिवार के सदस्य भी घायल हुए हैं. कार में कुल 7 लोग सवार थे.
जानकारी के मुताबिक साव अपने परिवार के साथ रविवार को बलरामपुर से प्रयागराज के लिए निकले थे. इस दौरान सोनभद्र में सुबह करीब 7 बजे ओवरटेक कर रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जानकारी है कि विधायक के हाथ पर में चोट आई है. हालांकि उनके पीएसओं को गंभीर चोटें आई है. साथ ही पत्नी और ससुराल वाले भी घायल हुए हैं. इन सभी को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें