रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. इसके साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है. प्रदेश में सोमवार को 600 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 17 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 1 हजार 493 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 61 हजार 569 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 334 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 12 हजार 660 है. जबकि आज 43 हजार 151 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
जानें किस जिले में कितने लोग कोरोना से हुए ठीक
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से रायपुर जिले में सर्वाधिक 1 लाख 53 हजार 132 लोगों ने कोरोना को मात दी है. दुर्ग जिले में 93 हजार 849, बिलासपुर में 63 हजार 558, रायगढ़ में 60 हजार 195, राजनांदगांव में 55 हजार 118, जांजगीर-चांपा में 54 हजार 798, कोरबा में 52 हजार 906, बलौदाबाजार-भाटापारा में 41 हजार 226 और सरगुजा में 32 हजार 134 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं.
आज 18+ के 8462 लोगों को लगा टीका
राज्य में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है. आज रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 8462 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 277, बीपीएल के 251 5, एपीएल के 5516, फ्रंटलाइन वर्कर के 154 हितग्राहियों को टीका लगाया गया. अब तक कुल 9,37,085 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है.
9 लाख 61 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को दी मात
प्रदेश की रिकवरी दर अभी 97.37 प्रतिशत है. 14 जून तक 9 लाख 61 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए कुल 9 लाख 87 हजार 563 लोगों में से 9 लाख 61 हजार 569 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें से 80.84 प्रतिशत यानी 7 लाख 98 हजार 359 मरीजों ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना पर विजय पाई है. वहीं 1 लाख 63 हजार 210 कोरोना संक्रमित कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं.
देखिए जिलेवार आंकड़े-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक