Chhattisgarh Morning News: प्रतीक चौहान.  रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार 10 जुलाई को एकदिवसीय दौरे पर रायगढ़ जाएंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 10:10 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन, रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 10:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन द्वारा रायगढ़ रवाना होंगे. मुख्यमंत्री 11:00 बजे ओ.पी. जिंदल एयरस्ट्रिप रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां से अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट, बनोरा जाएंगे. वे लगभग 11:30 बजे “श्री गुरु दर्शनम्” करेंगे और आध्यात्मिक संतों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. दोपहर 12:45 बजे मुख्यमंत्री कलेक्टोरेट परिसर, रायगढ़ पहुंचेंगे, जहां वे “रेडी टू ईट” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को अनुबंध पत्र वितरित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान वे लाभार्थी समूहों से संवाद भी करेंगे. इसके पश्चात वे ग्राम कोसमनारा जाएंगे, जहां उनका कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है. दोपहर 2:45 बजे मुख्यमंत्री रायगढ़ से स्टेट प्लेन द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे और शाम 3:45 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.

राजधानी में आज

सद्भावना सत्संग समारोह

मानव उत्थान सेवा समिति रायपुर शाखा द्वारा सद्भावना सत्संग समारोह एवं गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन पुरानी बस्ती स्थित श्रीमहामाया देवी मंदिर के सत्संग भवन में. प्रातः 8 बजे पूजा, आरती व भजन एवं प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक सत्संग.

नारी संस्कार शिविर

गुजराती जैन संप्रदाय की साध्वी भाविताश्री, साध्वी नमनश्री व साध्वी विहांशीश्री के प्रवचन, प्रातः 8.45 बजे से श्रीवर्धमान स्थानकवासी गुजराती संघ के देसाई भवन देवेंद्र नगर में. अपरान्ह 3 से शाम 4:15 बजे तक नारी संस्कार शिविर ‘सुपर सिक्स’ एवं जैन श्रावक की लाइफ स्टाइल के साथ गेम शो.

पंडवानी सम्मान समारोह

पंडवानी गायिका पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई के सम्मान स्वरूप पंडवानी सम्मान समारोह का आयोजन, शहीद स्मारक सभागार में अपरान्ह 3 बजे से. शाम 5 बजे से भुईयां सम्मान समारोह.

छत्तीसगढ़ के पैरा कैनो खिलाड़ी भोपाल में लेंगे प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ के निःशक्त खिलाड़ी जो तैराकी में भी दक्ष हैं, उन्हें कयाकिंग-केनोइंग की पैरा कैनो इवेंट में शामिल करने की मुहिम 9 जुलाई से शुरू हो गई. इसके लिए छत्तीसगढ़ कयाकिंग कैनोइंग संघ ने ऑल इंडिया फेडरेशन के माध्यम से अर्जुन अवार्डी पैरा कैनो खिलाड़ी श्रीमती प्राची यादव सहित प्रशिक्षक विपिन कुर्मी एवं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मनीष कौरव को राजधानी आमंत्रित किया. संघ इसके लिए बूढ़ातालाब में दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित कर रहा है. इसके पहले दिन 9 जुलाई को श्रीमती यादव ने राज्य के 19 निःशक्त तैराकों को इस खेल की बेसिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मजबूत कंधों के साथ कलाई और पंजे में अच्छी ताकत इस खेल के लिए जरूरी होती है. इसी के साथ श्वांस पर नियंत्रण होना आवश्यक है, क्योंकि कई बार स्पर्धा में हवा के विपरीत पानी में कयाकिंग के सिंगल बोट में बैठकर चप्पू चलाते समय दमखम की परीक्षा होती है. इसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों को कई टिप्स दिये. तदुपरांत प्रशिक्षक श्री कुर्मी ने भी वर्कशॉप में आये खिलाड़ियों का एबिलिटी टेस्ट करने के बाद इन्हें भोपाल के पैरा कैनो सेंटर में कम से एक महीने ट्रेनिंग के लिए भेजने की बात छत्तीसगढ़ संघ के सहसचिव प्रशांत सिंह रघुवंशी  से की. बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और रायपुर से आये खिलाड़ियों को बताया गया कि इस खेल में राष्ट्रीय के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल की प्रबल संभावना है. प्रशिक्षकों ने कहा कि शहर के मध्य स्थित यह तालाब इस खेल के प्रशिक्षण के लिए सबसे उपयुक्त है. यहां 500 मीटर, 1000 मीटर और 1500 मीटर इवेंट तक प्रैक्टिस कर खिलाड़ी अपनी टाइमिंग सुधार सकते हैं.

क्रिकेट में कल से 1100 खिलाड़ी साबित करेंगे अपनी श्रेष्ठता

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम में जगह बनाने के लिए 11 जुलाई से जिला क्रिकेट संघ का खिलाड़ी चयन ट्रॉयल शुरू हो रहा है. अंडर-14, 16, 19 और अंडर-23 के बाद सीनियर वर्ग के इस ट्रॉयल में इस बार 1100 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिला क्रिकेट संघ के मुताबिक बारिश के बावजूद जिला संघ ने ट्रॉयल में आने वाले खिलाड़ियों की सुविधा के लिए समस्त इंतजाम किया है. इनका ट्रॉयल जिला क्रिकेट संघ की तेलीबांधा मैग्नेटो मॉल के पास स्थित एकेडमी के इंडोर क्रिकेट फील्ड में लिया जाएगा. इसमें बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग में सभी क्रिकेटर्स की तकनीक देखने चयनकर्ता उपस्थित रहेंगे. यह ट्रॉयल वर्ष 2026-27 के सत्र के लिए रहेगा. संघ के सचिव के मुताबिक इस साल अंडर-14 और अंडर-19 में आने वाले खिलाड़ियों की संख्या अधिक है. इसीलिए इन दोनों आयु वर्ग के लिए दो दिन ट्रॉयल रखा गया है. इनमें अंडर-14 का 11 व 12 जुलाई को दो-दो स्लॉट और अंडर-19 के लिए 15 व 16 जुलाई को दो-दो स्लॉट तय कर दिया गया है.

आकाशीय बिजली से दो महिलाओं की मौत, सर्पदंश से बालिका की गई जान

कबीरधाम जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं कसडोल में सर्पदंश से 9 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना इलाके के ग्राम

बाहपानी निवासी तिहरी बाई और राम बाई मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे चरोटा भाजी तोड़ने घर से निकली थीं. देर रात तक जब वे घर नहीं लौटीं तो सुबह परिजनों ने खोजबीन की तो दोनों के शव बाहपानी के जंगल में मिले. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस जाने से उनकी मौत हो गई थी. बताया जाता है कि दोनों

महिलाएं आपस में रिश्तेदार हैं. वहीं कसडोल के ग्राम ठाकुरदिया में सतवती पारदी 35 वर्ष अपनी बेटी देविका के साथ जमीन पर सोई हुई थी. रात में किसी जहरीले सर्प ने दोनों को डस लिया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां देविका की मौत हो गई, जबकि सतवनी गंभीर है.

अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर रोक लगाने निगम ने लिखा पत्र

अवैध प्लाटिंग कर बिलासपुर शहर की खूबसूरती पर दाग लगाने वाले शहर के घुरू में 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए निगम ने बिलासपुर और तखतपुर के उपपंजीयक को पत्र लिखा है. भू स्वामियों द्वारा बिना व्यपवर्तन, बिना ले आउट प्लान के जमीन को टुकड़ों में बेचा जा रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाने के लिए निगम द्वारा उप पंजीयक को पत्र जारी किया गया है. निगम सीमांअतर्गत लगातार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इससे पूर्व शहर के अलग- अलग स्थानों के 142 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए उप पंजीयक को पत्र लिखा गया था. जिन जमीनों पर रोक लगाने को कहा गया है. वह घुरू, प.ह.नं. 61, तहसील सकरी, व जिला बिलासपुर (छ.ग.) स्थित भूमि खसरा क्रमांक 302/5, 311/2, 241/1, 305/4, 592/166, 607/41 क्षेत्रफल क्रमशः 0.0314, 0.0943, 0.0545, 0.1694, 0.0637, 0.641 हेक्टेयर, भूमि है. जिसके स्वरूप को परिवर्तित कर बिना सक्षम प्राधिकारी के स्वीकृति प्राप्त किये अवैध कालोनी प्लाटिंग का निर्माण छोटे-छोटे भू-खण्ड़ों में विभाजित कर विक्रय किया गया है एवं वर्तमान में भी विक्रय किया जा रहा है.