रजनी ठाकुर, रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के ध्येय को लेकर हम गुजरात के साथ सांस्कृतिक, पर्यटन आदान प्रदान की ओर आगे बढ़े हैं। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और देश में सांस्कृतिक उत्थान की ओर उठाया गया यह बेहतरीन कदम है। शनिवार को ये बातें छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल ने कही ।

वे एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ और गुजरात के बीच हुए एमओयू के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुजरात के पर्यटन में अच्छा विकास हुआ है। वहां कच्छ का रण उत्सव और नवरात्रि में गरबा उत्सव देखते ही बनता है। हमारे प्रदेश में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।

बस्तर, सरगुजा, सहित अन्य स्थानों को घूमने लोगों की संख्या बढ़ रही है। आदिवासी संस्कृति को पास से जानने का मौका लोगों को छत्तीसगढ़ के इन वनांचलों में मिलता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इन दूरस्थ क्षेत्र नहीं जा पाते उनके लिए सरकार की ओर से पुरखौती मुक्तांगन में इन्हें जानने का मौका है।

वहीं गुजरात से आये पर्यटन विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर जेनू दिवान ने छत्तीसगढ़ के साथ एमओयू होने खुशी जाहिर की और  कहा कि, 2006-07 से गुजरात में पर्यटन के क्षेत्र में ग्रोथ हुआ है। 2010 में अभिनेता अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन के ब्रांड ऐंबेस्डर बने। गुजरात में होने वाले नवरात्रि उत्सव, रण उत्सव, के बारे में उन्होंने बताया। कार्यक्रम के अंत में गुतरात से आए गरबा ग्रुप की ओर से प्रस्तुति भी दी गई। एमओयू होने से हम छत्तीसगढ़ की कल्चर को भी जान सकेंगे।