रोहित कश्यप,मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में आज शाम शराब से भरा एक ट्रक पलट गया. यह हादसा ट्रक का टायर फटने की वजह से हुआ. तेज रफ्तार ट्रक के पलटने से सैकड़ों शराब की बोतलें टूट गई, जिससे आबकारी विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही ट्रक चालक को भी गंभीर चोटें आई है.

जानकारी के मुताबिक शराब से भरा मिनी ट्रक मुंगेली मद्य भण्डागार से पथरिया शराब दुकान जा रहा था. तभी मुंगेली-पथरिया मुख्यमार्ग के गितपुरी गांव के पास वाहन का टायर फट गया और सड़क किनारे लगे खेत में जा पलटा. ट्रक में करीब 400 पेटी देशी मदिरा शराब लोड था, जिसमें से लाखों रुपए के सैकड़ों शराब की बोतलें चकनाचूर हो गई.

इस हादसे में वाहन चालक की जान बाल-बाल बच गई. उसे गंभीर चोटें आई है और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज जारी है. वहीं हादसे की सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और बचे शराब की बोतलों को दूसरे वाहन में लोड़ करवाया गया.

हालांकि अच्छी बात यह थी कि वाहन के पलटने के बाद शराब की लूट नहीं मची. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होते ही शराब लूटने की ओड़ मच जाती है. जिससे आबकारी विभाग को खासा नुकसान उठाना पड़ता था.