रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी की छत्तीसगढ़ नागरिक संयुक्त संघर्ष समिति ने निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया है. ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुई शिकायत के बाद नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी की गई है.
छत्तीसगढ़ नागरिक संयुक्त संघर्ष समिति के प्रवक्ता डॉ गोल्डी एम जार्ज ने कहा कि नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों को विदेशी बताया था, जिसपर ब्राह्मण संगठनों की शिकायत के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई. उन्होंने कहा कि नंदकुमार बघेल के बयान से आपत्ति सही है, तो सबसे पहले उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए, जिन ब्राम्हणों ने अपने आपके विदेशी होने की बात कही है. जैसे वोल्गा से गंगा में महापंडित राहुल सांस्कृतियांन, भारत एक खोज में पंडित जवाहर लाल नेहरू, लोकमान्य तिलक आदि-आदि.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार, कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस…
डॉ. जार्ज ने कहा कि वे लोग जो भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के पहले से नंदकुमार बघेल को जानते हैं, उन्हें मालूम है कि वे वंचित समुदाय अजा, अजजा, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक के लिए हमेशा आवाज उठाते रहें हैं. उनकी पहचान एक लेखक, किसान नेता एवं ओबीसी-बहुजन नेता के रूप में पहले से है. ऐसी स्थिति में उनकी गिरफ्तारी एक षडयंत्र का हिस्सा है, जिसकी हम निंदा करते है.
इसे भी पढ़ें : सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं फिर चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हो: भूपेश बघेल
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक