सुरेश परतागिरी, बीजापुर। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ पिछले सात दिनों से बड़ा ऑपरेशन जारी है. इस अभियान के दौरान कर्रेगुट्टा की घनी और विशाल जंगलों से घिरी पहाड़ियों का एक हेलीकॉप्टर से लिया गया वीडियो सामने आया है.

हेलीकॉप्टर से सर्चिंग के दौरान लिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल कितना घना है. दावा किया जा रहा है कि कर्रेगट्टा की इन्हीं पहाड़ियों में नक्सली लीडर हिडमा, देवा और दामोदर भी शामिल है. लेकिन अब तक उन तक फोर्स नहीं पहुंच सकी सकी है. बेहद अहम हेलीकॉप्टर से लिया गया यह वीडियो और पहाड़ी का दृश्य है जो पहली बार दुनिया के सामने आया है. इन्ही घनी जंगलों में जवान टॉप नक्सलियों की तलाश में भूखे प्यासे दिन रात ऑपरेशन पर डटे हुए हैं. वीडियो हेलीकॉप्टर में बैठे जवानों ने बनाया होगा. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.
बता दें कि मुठभेड़ के सातवें दिन भी दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि नक्सलियों पर हेलीकॉप्टर से बमबारी की जा रही है. इस ऑपरेशन में 10,000 से 12,000 जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है, जिसमें 1500 नक्सलियों के साथ बड़े कैडर के नक्सली नेता भी शामिल हैं.
देखें विडियो-
अब तक 5 नक्सली ढेर (Chhattisgarh Naxal Encounter Update)
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से 3 के शव और हथियार बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बल अब भी नक्सलियों को पूरी तरह से घेरने और उनका खात्मा करने की कोशिश कर रहे हैं. हेलीकॉप्टर से नक्सलियों पर लगातार गोलीबारी और बमबारी की जा रही है.
इस ऑपरेशन को देश भर में सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है, जो लगातार 6 दिनों से जारी है और आज 7 दिन भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक