14.40 लाख रूपए के स्ट्रीट लाइट घोटाले में तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अंतागढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जांच कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने की थी.
जानकारी के मुताबिक जिला खनिज न्यास निधि अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में जनपद पंचायत अंतागढ़ के ग्राम पंचायत योन्दानार में वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईट की स्थापना ( 30 नग ) राशि 14.40 लाख रूपये के संबंध में कलेक्टर कार्यालय से स्वीकृति प्रदाय की गई थी. लेकिन उक्त पंचायत में सोलर एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट 30 नग का कार्य कराया ही नहीं गया और स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित फर्म को कर दिये जाने की अनियमितता की शिकायत पर कलेक्टर के पास पहुंची.
कलेक्टर कांकेर के निर्देश पर जांच टीम गठित कर जांच कराया गया, शिकायत जांच समिति द्वारा जांच में पाया गया कि कार्यालय कलेक्टर जिला खनिज न्यास जिला उ. ब. कांकेर द्वारा ग्राम पंचायत बोन्दानार, जनपद पंचायत अंतागढ़ में 30 नग सोलर एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु स्वीकृति प्रदाय की गई थी परन्तु उक्त पंचायत में सोलर एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट 30 नग का कार्य कराया ही नहीं गया है और स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित फर्म को कर दिया गया है.
उक्त वित्तीय अनियमितता एवं फर्जीवाड़ा को तत्कालीन जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंतागढ़ पी. आर. साहू, तत्कालीन उप अभियंता विद्युत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, संचालक प्रोपराईटर मेसर्स आर. बी. ड्रीलर्स एण्ड कन्स्ट्रक्शन केशकाल, जिला कोण्डागांव के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया.
उक्त आरोपियों द्वारा कूटरचना करके धोखाधड़ी से फर्जी बिल, फर्जी दस्तावेज, फर्जी रिपोर्ट बनाकर शासकीय संपत्ति / राशि का षडयंत्रपूर्वक गबन किया जाना पाये जाने से प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना ताड़ोकी में अपराध क्र. 08/2023 धारा 420,409, 468, 471, 120बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये दिव्यांग पटेल (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कांकेर के आदेशानुसार, खोमन लाल सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ के मार्गदर्शन एवं अमर सिदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अंतागढ़ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पदमशाली द्वारा हमराह स्टाफ अलग-अलग टीम गठित कर आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु रवाना हुये थे जो गठित टीम के द्वारा बीजापुर से प्रकरण के मुख्य आरोपी पी. आर. साहू. तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अंतागढ़ की प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर आज दिनांक 18.07. 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. प्रकरण के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पृथक-पृथक टीम गठित कर पतासाजी जारी है.