पकंज भदौरिया, दंतेवाड़ा– महिला नक्सली ने आज दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष आत्मसपर्ण किया है. समर्पित महिला नक्सली पर सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने दावा की है कि समर्पित नक्सली कई घटनाओं में शामिल थी.

पुलिस को 17 मई को मुखबिर से सूचना मिली की केरलापाल एरिया कमेटी सदस्य, सीएनएम अध्यक्ष नन्दे मण्डावी अपने ईलाज के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा आने वाली हैं. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक टीम बनाकर जिला अस्पताल रवाना किया.

जिला अस्पताल के समस्त वार्डों में तलाशी ली गई. लेकिन महिला माओवादी के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से महिला नक्सली की फोटो दिखाकर ओपीडी में आने पर सूचित करने कहा गया.

आज उक्त महिला के अस्पताल में आने पर ओपीडी स्टॉफ ने पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद पुलिस तत्काल महिला कमाण्डों द्वारा अस्पताल के समस्त वार्डों में तलाशी ली गई.

जिला अस्पताल में महिला कमांडो के अपने पूर्व साथी सुन्दरी स्तम एवं अन्य आत्मसमर्पित माओवादियों को देखकर शासन के मुख्य धारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसर्मपण किया.